बुलंदशहर : सिकंदराबाद औद्योगिक क्षेत्र स्थित फ्लाईओवर पर शनिवार सुबह ईको वैन पाइप से लदे ट्रैक्टर ट्रॉली में घुस गई। हादसे में वैन सवार तीन लोगों की मौत हो गई है। पुलिस ने वैन में फंसे शव बाहर निकलवाए।
गाजियाबाद से बुलंदशहर की ओर जा रही वैन में दीनानाथ निवासी गांव दुकराना दादरी गौतमबुद्धनगर, अमित शर्मा निवासी गांव उमरपुर पहासू, सचिन व दीपक पुत्र नन्नू गांव पहासू खुर्जा देहात व अजय शर्मा सवार थे। हादसे में वैन चालक दीनानाथ, अमित व सचिन की मौत हो गई। इस दौरान एक स्कूटी सवार भी घायल हो गया।