यूपी : खाई में पलटी बारातियों से भरी कार, 5 लोगों की दर्दनाक मौत

yupi-dulha

हरदोई : यूपी के हरदोई जिले से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां एक दर्दनाक सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई। वहीं 6 अन्य लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि बारातियों से भरी कार अनियंत्रित होकर पलट गई। इस दौरान कार में सवार पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि छह लोग घायल हो गए। पूरी घटना मझिला थाना क्षेत्र के भुप्पा पुरवा मोड़ के पास की बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस मामले में उचित कार्रवाई कर रही है।

दरअसल, पूरा मामला मझिला थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। यहां भुप्पा पुरवा मोड़ के बाद बारातियों से भरी कार अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई। वहीं पुलिस को घटना के बारे में सूचना मिली तो पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। यहां से तत्काल एंबुलेंस की मदद से सभी को अस्पताल पहुंचाया गया। यहां डॉक्टरों ने पांच को मृत घोषित कर दिया, जबकि अन्य छह लोगों का उपचार किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि पाली के पटियानीम से नीरज की बारात कुसुमा गांव गई थी। ये हादसे बारात से लौटते समय हुआ है।

पुलिस ने घटना के बारे में जानकारी दी है। शाहाबाद के सीओ अनुज कुमार ने बताया, “पाली थाना क्षेत्र के मोहल्ला पटियानीम से नीरज की बारात मझिला थाना क्षेत्र के कुसमा में गई थी। वापस से लौटते समय थाना मझिला के पास बारातियों से भरी कार अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल सीएचसी शाहाबाद भेज गया। यहां डॉक्टरों द्वारा 5 लोगों को मृत घोषित कर दिया गया। 6 लोगों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम और पंचायतनामा की कार्रवाई कराई जा रही है।”