पटना : राजद प्रमुख और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव आज 78 साल के हो गए. उन्होंने अपने 78वें जन्मदिन पर 78 किलो का लड्डू केक तलवार से काटा. उन्होंने अपने आवास पर बड़े धूमधाम से अपना जन्मदिन मनाया.
इस दौरान उनके समर्थकों और कार्यकर्ताओं में जबरदस्त का उत्साह दिखा. लालू यादव जब 78 किलो का लड्डू केक काट रहे थे, इस दौरान उनका पैर मेज पर था. उनके समर्थकों ने खोखे से तलवार निकालकर लालू को दी. फिर आरजेडी चीफ ने केक काटे.
लालू यादव के तलवार से केक काटने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इसको लेकर कुछ नेता उन पर निशाना भी साध रहे हैं. तलवार से केक काटने वाले वीडियो पर केंद्रीय मंत्री और हम पार्टी के संरक्षक जीतन राम मांझी ने लालू को बधाई देते हुए कहा कि लाठी में तेल पिलवाकर समाज को बांटने वालों के व्यवहार में बदलाव आ ही नहीं सकता.
जीतन राम मांझी ने ऐसे दी लालू को बधाई : माझी ने ट्वीट कर कहा, आज जब सरकार में नहीं हैं तो साहेब तलवार से केक काट रहें हैं, गलती से बेटवा कुछ बन गया तो AK-47 से केक को उड़ाया जाएगा.’ खैर, लालू प्रसाद यादव जी जन्मदिन की बधाई.
गोपालगंज के फुलवरिया में जन्म : लालू प्रसाद यादव का जन्म 11 जून 1948 को बिहार के गोपालगंज जिले के फुलवरिया गांव में हुआ था. उनकी स्कूली शिक्षा गोपालगंज से ही हुई. इसके बाद वो आगे की पढ़ाई के लिए पटना आ गए. उन्होंने बीएन कॉलेज से लॉ में ग्रेजुएशन किया. इसके बाद उसी कॉलेज से राजनीति शास्त्र में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली. कॉलेज दिनों में ही लालू यादव राजनीति से जुड़ गए.
ऐसा रहा है राजनीतिक करियर : उन्होंने बतौर छात्र नेता अपने राजनीतिक सफर का आगाज किया. वो जयप्रकाश नारायण के आंदोलन से जुड़े. आंदोलन में उन्होंने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और यहीं से बिहार की राजनीति में लालू यादव की शुरूआत हुई. 1977 में उन्होंने पहली बार चुनाव लड़ा था.
1990 में बिहार विधानसभा चुनाव में जनता दल को बड़ी जीत मिली, जिसके बाद लालू यादव प्रदेश के मुख्यमंत्री बनाए गए. 1997 में लालू यादव ने राष्ट्रीय जनता दल का गठन किया. 2004 से 2009 तक वो यूपीए सरकार में रेल मंत्री रहे.
2015 के विधानसभा चुनाव में लालू ने जेडीयू और कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव लड़ा और जीत भी दर्ज की. 1980 से 1989 तक लालू बिहार विधानसभा के सदस्य रहे और इसके बाद 1990-1995 तक बिहार विधान परिषद के सदस्य रहे.