धनबाद-NewsXpoz : शहर के आज़ाद नगर में गुरुवार को एक व्यक्ति ने छत से छलांग लगा दिया। जिसके बाद आनन-फानन में व्यक्ति को इलाज के लिए शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि आज़ाद नगर निवासी कि चंदन शेखर सुबह छत पर टहल रहे थे। इसी दौरान चंदन शेखर अचानक छत से नीचे गिर गए। जिसके बाद परिजनों ने उन्हें इलाज के लिए अस्पताल लाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
वही परिजनों का कहना है कि चंदन शेखर मानसिक रूप से विक्षिप्त थे। जिनका इलाज लंबे समय से रांची में चल रहा था। वही पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।