धनबाद : कोयलांचल में कोरोना की एंट्री, एक व्यक्ति मिला संक्रमित; स्वास्थ्य विभाग खोजबीन में जुटी

Dhn-Corona-Positive-Men

धनबाद-NewsXpoz : देशभर में कोरोना का संक्रमण एक बार फिर कहर बरपाने आया है। वही झारखंड राज्य के धनबाद जिले में भी एक व्यक्ति के कोरोना संक्रमित होने की सूचना सामने आई है। जिससे लोगों में भय और अनहोनी की आशंका देखी जा रही है।

धनबाद : कोयलांचल में कोरोना की एंट्री, एक व्यक्ति मिला संक्रमित; स्वास्थ्य विभाग खोजबीन में जुटी👉👉 newsxpoz.com/dhn-corona-p…देशभर में कोरोना का संक्रमण एक बार फिर कहर बरपाने आया है। वही झारखंड राज्य के धनबाद जिले में भी एक व्यक्ति के कोरोना संक्रमित होने की सूचना सामने आई है।Follow Us 🙏 NewsXpoz🙏 Whatsapp Channel👇: whatsapp.com/channel/0029…

NewsXpoz (@newsxpoz.bsky.social) 2025-06-14T09:18:44.449Z

परन्तु दुर्भाग्यपूर्ण बात यह है कि देश के विभिन्न राज्यों में कोरोना के संक्रमण से लोगो को बचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने पूरी तैयारी कर रखी है। वही कोयलांचल धनबाद में स्वास्थ्य विभाग अब तक ‘कुम्भकर्णी नींद’ में सोया हुआ है। धनबाद में कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से किसी प्रकार की तैयारी धरातल पर नहीं दिख रही है। 

शनिवार को स्थानीय मीडिया के हाथ जब एक व्यक्ति के कोरोना संक्रमित होने की सूचना आयी तो इसकी जानकारी सिविल सर्जन चन्द्रभानु प्रतापन को देते हुए सवाल पूछा गया। इसके जवाब में उन्होंने संक्रमित मरीज की जानकारी होने से इनकार करते हुए कहा कि आप मीडिया वालों से जानकारी प्राप्त हुई है तो हम अपने स्तर पर इसका पता कराते है। ऐसे संक्रमित व्यक्ति पर उचित और पूर्व में किये गए तरीके से निपटेंगे। रोकथाम और संक्रमण को बढ़ने से रोकने के लिए जरूरी कदम उठाए जाएंगे।

मालूम हो कि जोड़ा फाटक रोड स्थित एक निजी नर्सिंग होम में एक व्यक्ति का सैंपल 11 जून को लिया गया था। जिसे जांच के लिए हरियाणा गुरुग्राम स्थित Pathkind labs भेज गया था। जहां से 12 जून को आये जांच रिपोर्ट के मुताबिक व्यक्ति कोरोना संक्रमित है। ऐसे में उक्त संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आये लोगो मे संक्रमण फैलने की आशंका बताई जा रही है। लेकिन इन सबों से स्वास्थ्य विभाग बिल्कुल अनजान बना बैठा है, जो लोगों के लिए खतरे का सबब बन सकता है।