झारखंड : वित्त मंत्री ने राज्यपाल से की मुलाकात, भेंट की 16वें वित्त आयोग की प्रति

Radha-krishna-Kishore-with-Governor

रांची : झारखंड के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने आज 17 जून को राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से राजभवन में मुलाकात की. इस दौरान मंत्री ने झारखण्ड सरकार द्वारा प्रकाशित 16वें वित्त आयोग के ज्ञापन की प्रति राज्यपाल को भेंट की. साथ ही कई सामाजिक मुद्दों पर चर्चा की.

इधर केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी और रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने भी आज राज्यपाल से शिष्टाचार भेंट की. दोनों मंत्रियों ने अलग-अलग राज्यपाल से मुलाकात की. इस दौरान राज्यपाल के साथ विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई. राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार के आधिकारिक एक्स अकाउंट से दोनों मंत्रियों से मुलाकात की कुछ तस्वीरें साझा की गयी.