इन्फ्लुएंसर कीर्ति पटेल गिरफ्तार; 1M से ज्यादा फॉलोअर्स, 11 महीने से थी फरार

Influencer-kriti-Patel

नई दिल्ली : गुजरात की सोशल मीडिया स्टार कीर्ति पटेल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि 2024 में कीर्ति के खिलाफ ज़बरदस्ती वसूली, हनीट्रैपिंग और आईटी एक्ट के तहत एक फरियाद दाखिल हुई थी. सूरत के डीसीपी आलोक कुमार ने बताया कि इसमें कुल पांच आरोपी थे. कीर्ति पिछले 11 महीने से फरार चल रही थी. कोर्ट ने अरेस्ट वारंट जारी किया था.

डीसीपी आलोक कुमार ने आगे बताया, “अरेंट वारंट के बाद हम बहुत दिनों से खोजबीन कर रहे थे. हमें फाइनली ये पता चला कि अहमदाबाद के सरखेज के इलाके में आईपी एड्रेस से अपना मोबाइल यूज करती थी. उसके बेसिस पर हमने टेक्निकल इंटेलीजेंस का इस्तेमाल करके वहां से पकड़कर सूरत लेकर आए हैं. इसको कोर्ट में पेश कर रहे हैं और आगे की कार्रवाई कर रहे हैं.”

इसके साथ ही उन्होंने कहा, “कुल नौ मामले हैं. जिसमें सूरत शहर के पांच मामले हैं. ये सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर का काम करती हैं. इंस्टाग्राम पर 1 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. सूरत पुलिस में कापोदरा में जो फरियाद हुई वो 2 करोड़ के वसूली की थी. किसी बिल्डर से रंगदारी मांग गई थी.”

गिरफ्तारी के बाद कीर्ति का वीडियो सामने आया है. उसने ग्रीन कलर की टीशर्ट पहनी और दुपट्टा रखा हुआ है. पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद भी वो मुस्कुराते हुए दिखाई दे रही हैं.

इससे पहले भी कीर्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. एबीपी अस्मिता के मुताबिक, दिसंबर 2022 में एक परिवार को परेशान करने के आरोप में कीर्ति सहित दस लोगों को गिरफ्तार किया गया था. मई 2022 में एक महिला ने कीर्ति पटेल पर धमकी देने का आरोप लगाया था. बाद में कीर्ति ने थाने में सरेंडर कर दिया था.