मुरादनगर : गाजियाबाद जनपद में मुरादनगर थाने के सामने बुधवार देर रात बखौफ आरोपितों ने युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। युवक के घर पर कुछ देर पहले ही आरोपितों ने कार हटाने के विवाद में फायरिंग की थी। जिसकी शिकायत लेकर युवक थाने पहुंचा था।
इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। आरोपितों की गिरफ़्तारी की मांग को लेकर ग्रामीण व स्वजन हंगामा कर रहे हैं। थाने के गेट पर ही शव को रख दिया है।
बताया गया कि ग्रामीणों व स्वजन ने शव सड़क पर रखकर जाम लगा दिया है। इस दौरान परिजनों की पुलिस से नोकझोंक भी हुई। आरोपितों की गिरफ़्तारी के बाद ही शव को सड़क से उठाने की चेतावनी दी है।
मुरादनगर थाना क्षेत्र के मिलक रावली गांव के रहने वाले रविंद्र शर्मा र्के बेटे रवि शर्मा की गांव के ही मोंटी के बीच गाड़ी हटाने को लेकर कहासुनी हुई थी। रात दस बजे आरपित ने अपने साथी अजय के साथ रवि के घर के सामने फायरिंग की थी। इस बारे में पीड़ित पक्ष ने 112 नंबर पर जानकारी दी और शिकायत करने मुरादनगर थाने पहुंचे।
बताया गया कि उनके पीछे आरोपित अपने साथी के साथ थाने के सामने पहुंचा और रवि पर ताबड़तोड़ गोली बरसाकर भाग गया। युवक को चार गोली लगी। स्वजन घायल को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।