भारत ने इजरायल से अपने नागरिकों को निकालने का किया फैसला

India-Isreal-Public

नई दिल्ली : भारत सरकार ने इजरायल में रह रहे अपने उन नागरिकों को वापस लाने का फैसला किया है, जो ईरान के साथ चल रहे तनाव और वहां की खराब सुरक्षा स्थिति के कारण देश छोड़ना चाहते हैं। यह फैसला इजरायल के बीरशेबा इलाके में एक अस्पताल पर ईरानी मिसाइल हमले के कुछ घंटों बाद लिया गया।

विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘इजरायल और ईरान के बीच हाल में हुए घटनाक्रम के मद्देनजर, भारत सरकार ने उन भारतीय नागरिकों को इजरायल से निकालने का फैसला किया है जो वहां से वापस आना चाहते हैं।’ मंत्रालय ने बताया कि वापस आने के इच्छुक भारतीयों को पहले इजरायल की जमीन सीमा के रास्ते और फिर हवाई मार्ग से भारत लाया जाएगा।

बता दें कि भारत ने बुधवार को ईरान से अपने नागरिकों को निकालने के लिए ‘ऑपरेशन सिंधु’ शुरू करने की घोषणा की थी, क्योंकि इजरायल-ईरान के बीच तनाव कम होने के कोई संकेत नहीं दिख रहे हैं। विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘भारत सरकार विदेश में भारतीय नागरिकों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है।’ मंत्रालय ने यह भी कहा कि सरकार स्थिति पर करीब से नजर रख रही है। तेल अवीव में भारतीय दूतावास ने पहले जारी अपने दिशा-निर्देशों को दोहराते हुए इजरायल में रह रहे सभी भारतीय नागरिकों से सतर्क रहने और इजरायली अधिकारियों के सुरक्षा निर्देशों का सख्ती से पालन करने की अपील की है।

विदेश मंत्रालय ने यह भी कहा, ‘दूतावास तेल अवीव में भारतीयों को निकालने की व्यवस्था करेगा। सभी भारतीय नागरिकों से अनुरोध है कि अगर वे पहले से पंजीकृत नहीं हैं, तो तेल अवीव में भारतीय दूतावास के साथ पंजीकरण कराएं।’ पंजीकरण के लिए वेबसाइट (https://www.indembassyisrael.gov.in/indian_national_reg) दी गई है। किसी भी सवाल या मदद के लिए दूतावास ने 24 घंटे चलने वाला कंट्रोल रूम बनाया है। संपर्क के लिए ये नंबर +972 54-7520711 और +972 54-3278392 और ईमेल cons1.telaviv@mea.gov.in जारी किए गए हैं। (भाषा)