मुजफ्फरपुर : सदर थाना क्षेत्र के बारमतपुर इलाके में गुरुवार की देर रात पुलिस के साथ बदमाशों की मुठभेड़ हो गई। इसमें पुलिस की गोली से शातिर बदमाश सरैया मनिकपुर का लालबाबू राय घायल हो गया। उसके पैर में गोली लगी है। पुलिस अभिरक्षा में उसे एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने मौके से एक पिस्टल जब्त की है। रात के कारण घटनास्थल पर सही से छानबीन नहीं हो सकी। पुलिस को आशंका है कि मौके से और भी हथियार मिल सकते हैं।
पुलिस का कहना है कि पिछले माह पताही इलाके में पंचायत समिति सदस्य के पति संजय कुमार चौधरी उर्फ रामनवमी चौधरी की हत्या में लालबाबू शामिल रहा है। उसने ही गोली मारी थी।
इस घटना के करीब दो माह पूर्व पताही इलाके में ही संजय के चचेरे भाई प्रॉपर्टी डीलर राम किशोर चौधरी उर्फ टुनटुन चौधरी की भी गोली मारकर हत्या में वह शामिल रहा है। दोनों घटनाओं में शूटर लालबाबू ही था। इसके अलावा और कई आपराधिक घटनाओं में वह शामिल रहा है।