गाजियाबाद : गाजियाबाद स्थित वेव सिटी क्षेत्रांतर्गत कॉलोनी से एक सप्ताह पूर्व जीजा अपनी नाबालिग साली को लेकर फरार हो गया। किशोरी के पिता ने अपने दामाद के खिलाफ उसकी नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर ले जाने का मुकदमा दर्ज कराया है।
वेव सिटी क्षेत्रांतर्गत एक कॉलोनी निवासी ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाए हैं कि उसका दामाद उसकी 15 वर्षीय नाबालिग बेटी को 14 जून की सुबह 11 बजे कहीं बहला-फुसलाकर ले गया। काफी तलाश करने पर भी नहीं मिले।
पीड़ित ने बताया कि उसके दामाद की नीयत अच्छी नहीं है वह उसको काफी समय से परेशान कर रहा है, वह उसकी छोटी बेटी का अपहरण करके ले गया, उसे आशंका है कि उसकी बेटी के साथ कुछ गलत कार्य न कर दे।
पीड़ित पिता ने पुलिस को दामाद के खिलाफ तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई करने व उसकी बेटी को उसके चंगुल से छुड़वाने की गुहार लगाई है। सहायक पुलिस आयुक्त वेव सिटी प्रियाश्री पाल ने बताया कि पीड़ित की दी तहरीर के आधार पर दामाद के खिलाफ बीएनएस 137(2) की धारा में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और पुलिस की टीम का गठन किया गया है। जल्द ही किशोरी को बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।