धनबाद : गंगा दामोदर एक्सप्रेस के कोच अटेंडेंट अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार

Dhn-Wine-RPF

धनबाद : गंगा दामोदर एक्सप्रेस के कोच अटेंडेंट को शराब तस्करी के आरोप में आरपीएफ ने रंगे हाथ धर दबोच लिया। बताया जाता है कि वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त महोदय के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक अजय प्रकाश के द्वारा पोस्ट स्तर पर गठित स्पेशल टास्क टीम के उ०नि० कुन्दन कुमार साथ ASI जीबलाल राम व स्टाफ के द्वारा दिनांक 20/06/25 को धनबाद स्टेशन के प्लेटफार्म सं० 02 पर खड़ी गंगा-दामोदर एक्स्प्रेस के कोच A2 के कोच अटेंडेंट अनिल वर्मा, उम्र-50 वर्ष, पिता-स्व० पारसनाथ वर्मा, पता-मनईटांड़, भगत जी शिव मंदिर के पास, थाना-धनसार, जिला-धनबाद के कब्जे से बेडरोल के नीचे 01 पिट्टू बैग से 10 बोतल MOUNTAIN OAK WHISKY, 07 बोतल MOUNTAIN OAK WHISKY, 27 बोतल ICONIQ WHITE HIPPY WHISKY तथा 10 फ्रूटी पाउच में OFFICER’S CHOICE WHISKY, कुल 54 बोतल में कुल 11.670 लीटर, कुल मूल्य ₹11,190/- जब्त किया गया तथा कोच अटेंडेंट को गिरफ्तार किया गया।

बरामद अंग्रेजी शराब के संबंध में OBHS स्टाफ ने बताया कि अधिक पैसे की लालच में धनबाद से ले जाकर पटना मे बेचकर अधिक पैसा कमाता। जब्त अंग्रेजी शराब व गिरफ्तार अभियुक्त को अग्रिम कार्रवाई वास्ते उत्पाद विभाग धनबाद को सुपुर्द किया गया।