धनबाद : अज्ञात अपराधियों ने किया युवक की चाकू मारकर हत्या, एक जख्मी

Dhn-Station_murder

धनबाद : धनबाद थाना क्षेत्र के दक्षिणी छोर स्थित रेलवे फाटक के समीप शनिवार की देर रात अज्ञात अपराधियों ने एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दिया। वही एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। जिसका इलाज शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में चल रहा है।

धनबाद : अज्ञात अपराधियों ने युवक को चाकू मारकर किया हत्या, एक जख्मी👉👉 newsxpoz.com/dhn-station_…धनबाद थाना क्षेत्र के दक्षिणी छोर स्थित रेलवे फाटक के समीप शनिवार की देर रात अज्ञात अपराधियों ने एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दिया। वही एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। Follow Us 🙏 NewsXpoz🙏 Whatsapp Channel👇: whatsapp.com/channel/0029…

NewsXpoz (@newsxpoz.bsky.social) 2025-06-21T19:17:23.822Z

घटना के संबंध में बताया जाता है कि मनईटांड़ निवासी साहिल सूरी अपने भाई विक्की व सुल्तान के साथ पटना जाने के लिए धनबाद स्टेशन में टिकट खरीदने जा रहा था। इसी दौरान दक्षिणी छोर स्थित रेलवे फाटक के समीप लूट की नीयत से अज्ञात अपराधियों ने युवक पर चाकू से हमला कर दिया। 

जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने साहिल सूरी को मृत घोषित कर दिया। जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल है।

मामले की जानकारी मिलने पर धनबाद पुलिस व सरायढेला पुलिस अस्पताल पहुँच गई है। वही पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रिपोर्ट : अमन्य सुरेश (8340184438)