धनबाद : राज्य के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एसएनएमएमसीएच में मरीजों की समस्याएं दूर होने का नाम नहीं ले रही हैं। अस्पताल में सोमवार को ऑनलाइन-ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन करीब चार घंटे तक फेल रहा। जिससे रजिस्ट्रेशन काउंटर में भीड़ उमड़ पड़ी। वही ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन का भी कुछ ही देर में लिंक फेल हो गया। जिससे मरीजों के रजिस्ट्रेशन का काम बंद हो गया। पूरा हॉल मरीजों से खचा-खच भर गया।
लंबी लाइन में खड़े मरीजों और उनके परिजनों ने परेशान होकर हो-हल्ला शुरू कर दिया। अस्पताल में तैनात सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें समझाने की काफी कोशिश की। इस दौरान कई मरीज बिना डॉक्टर को दिखाए ही घर लौट गए।
ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन काउंटर पर तैनात कर्मचारियों ने बताया कि सोमवार को दूर-दरज के इलाकों से सैकड़ों मरीज पहुंचे थे। सभी काउंटर समय पर सुबह 8 बजे खोल दिए गए। तभी अचानक लिंक फेल हो जाने से रजिस्ट्रेशन का काम ठप पड़ गया। ज्ञात हो कि रजिस्ट्रेशन होने के बाद ही मरीज ओपीडी में डॉक्टर को दिखाते हैं।