SNMMCH : वेतन वृद्धि की मांग को लेकर सफाई कर्मियों ने किया कार्य-बहिष्कार

Dhn-SNMMCH-Workers

धनबाद : शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में सोमवार की सुबह सफाई कर्मियों ने कार्य-बहिष्कार कर दिया।जिससे अस्पताल में सफाई व्यवस्था चरमरा गई है। सफाई कर्मियों ने लगभग 4 घंटे तक कार्य-बहिष्कार कर दिया है।

बताया जाता है कि सफाई कर्मी एजेंसी से मजदूरी दर बढ़ाने, कर्मियों को पीएफ देने, समय पर वेतन भुगतान करने, बोनस देने सहित अन्य मांगों को लेकर अस्पताल प्रबंधन के गेट पर बैठ गए हैं। विरोध और आंदोलन की वजह से अस्पताल में साफ-सफाई का काम पूरी तरह से बाधित हो गया है। पूरे अस्पताल परिसर में जहां-तहां गंदगी पसरी हुई है। वहीं विरोध प्रदर्शन कर रहे कर्मियों ने अस्पताल प्रबंधन से वार्ता की। 

जिसके बाद लगभग 4 घंटे बाद सफाई कर्मियों ने अपनी सेवा शुरू किया। वही अस्पताल प्रबंधन के वार्ता के बाद सोनू नामक सफाई कर्मी की बात से काफी सफाई कर्मी सहमत नही दिखे। कई सफाई कर्मियों ने दबे स्वर में कहा कि 250 रुपए में अस्पताल में कार्य करना संभव नही है।

वही कुछ लोगों का यह भी कहना है कि सफाईकर्मी सोनू कुमार एक मोटी रकम लेकर सफाई कंपनी से मिला हुआ है। ऐसे में अस्पताल प्रबंधन सफाई कर्मी सोनू कुमार पर क्यों कार्रवाई नहीं कर रही है? वही सफाई कर्मचारी सोनू कुमार ने मौके पर मौजूद लोगों को डांट कर शांत कराया। जबकि लोगों का कहना है कि सोनू कुमार अस्पताल में कई विभागों में जाकर रुपए की वसूली करता है। ऐसे में अस्पताल में कार्यरत सोनू कुमार सफाई कर्मी है या फिर दलाल ??