धनबाद : सिंदरी-झरिया मुख्य मार्ग पर स्थित बीसीसीएल के लोदना क्षेत्र संख्या 10 के महाप्रबंधक कार्यालय के निकट एक दर्दनाक हादसे में 45 वर्षीय बस कंडक्टर दिनेश पंडित की मौत हो गई।
यह हादसा मंगलवार को उस वक्त हुआ जब अरमान नामक बस (संख्या JH10AS 4886), जो भागा से सिकन्दरा, बिहार जाती है. उसका पिछले चक्के की मरम्मत का काम किया जा रहा था।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस में जैक लगाकर कंडक्टर दिनेश पंडित पिछले चक्के को खोलने के लिए नीचे उतरे थे। इसी दौरान जैक अचानक फिसल गया और वह बस के नीचे आ गए। भारी बस के नीचे दबने से दिनेश की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया। लोगों ने बस मालिक को मौके पर बुलाने की मांग करते हुए शव को झरिया पुलिस को उठाने से रोक दिया।
मृतक के परिजनों को मुआवजा दिलाने की मांग पर अड़े रहे। समाचार लिखे जाने तक पुलिस शव को कब्जे में लेने में असफल रही थी और घटनास्थल पर तनाव की स्थिति बनी हुई थी।