झारखंड : गुमला में 5 लाख का इनामी नक्सली फिरोज अंसारी गिरफ्तार

Jharkhand-Naxal

रांची : झारखंड पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा बलों के संयुक्त अभियान के तहत मंगलवार को गुमला जिले में बड़ी सफलता हाथ लगी। पुलिस ने बिशुनपुर थाना क्षेत्र के घाघरा जंगल से पांच लाख रुपये के इनामी कुख्यात नक्सली फिरोज अंसारी को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने उसके पास से एक .303 बोर की रायफल और 200 जिंदा कारतूस सहित भारी मात्रा में हथियार और आपत्तिजनक सामग्री बरामद की। इस संबंध में गुमला एसपी हरीस बिन जमा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि जेजेएमपी (झारखंड जनमुक्ति परिषद) का सुप्रीमो रविंद्र यादव अपने दस्ते के साथ किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में है। 

सूचना के आधार पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुरेश प्रसाद यादव के नेतृत्व में झारखंड जगुआर, क्यूआरटी और स्थानीय थानों की संयुक्त टीम बनाकर इलाके में सघन छापेमारी की गई।

छापेमारी के दौरान नक्सली भागने लगे, लेकिन पुलिस ने घेरेबंदी कर एक संदिग्ध को धर दबोचा। पूछताछ में उसकी पहचान फिरोज अंसारी (पिता – कलीम अंसारी, निवासी – रूबेद, थाना – जोबांग, जिला – लोहरदगा) के रूप में हुई। 

फिरोज अंसारी पर हत्या, अपहरण, गोलीबारी और विध्वंस जैसी गंभीर आपराधिक घटनाओं से जुड़े कुल 11 मामले दर्ज हैं। एसपी ने बताया कि उसकी गिरफ्तारी नक्सली नेटवर्क के खिलाफ बड़ी कामयाबी है और उसके अन्य साथियों की भी जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।