जहानाबाद : बिहार के जहानाबाद से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां घर में घुसकर एक बड़ी लूट को अंजाम दिया है। हथियारबंद अपराधियों ने रिटायर्ड शिक्षिका के घर में घुसकर उन्हें और उनके रिटायर्ड फौजी भाई को बंधक बनाकर जमकर लूटपाट की। घटना विशुनगंज थाना क्षेत्र के तिलकई गांव की है।
अपराधियों ने रिटायर्ड टीचर और उनके रिटायर्ड फौजी भाई शिशुपाल शर्मा को बंधक बनाकर लगभग 10 लाख नकद समेत तकरीबन 40 लाख रुपये के सोने-चांदी के आभूषण लूट लिए। पीड़ित टीचर ने बताया कि रात लगभग 12 बजे जब वे और उनके भाई खाना खाकर सो चुके थे, तभी अपराधी छत के सहारे घर में दाखिल हुए और हथियार के बल पर दोनों के हाथ-पैर बांधकर और मुंह पर टेप लगाकर उन्हें कमरे में बंद कर दिया।
विरोध करने पर अपराधियों ने फौजी भाई के सिर पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद किसी तरह उषा कुमारी ने खुद को आजाद किया और भाई को कमरे से निकालकर शोर मचाया, जिसके बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचित किया।
घटना की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ राजीव कुमार सिंह, फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू कर दी है। मौके पर मौजूद सब इंस्पेक्टर ने बताया कि रात करीब दो-ढाई बजे रिटायर्ड शिक्षिका के घर में अपराधियों ने डकैती की घटना को अंजाम दिया है। पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर प्रयास कर रही है। जल्द ही अपराधियों को चिन्हित कर गिरफ्तार किया जाएगा।