नई दिल्ली : वसंतकुंज (साउथ) में कई सीएनजी पंप स्टेशनों के मालिक अंकुर चोपड़ा के फार्महाउस और कलेक्शन सेंटर से 60 लाख की लूट की गई। चार से पांच बदमाश सोमवार देर रात घिटोरनी स्थित फार्महाउस में घुसे और कारोबारी को हथियारों के बल पर बंधक बना लिया।
बदमाशाें ने यहां से जेवरात और नकदी लूटी और फिर फार्महाउस में खड़ी कार में कारोबारी को बंधक बनाकर एमजी रोड से गुरुग्राम के सिकंदरपुर ले गए, जहां सीएनजी पेट्रोल पंप कलेक्शन सेंटर से भी 20 से 25 लाख रुपये लूटे। बाद में बदमाश कारोबारी को वाहन समेत रास्ते में छोड़कर फरार हो गए।
इस वारदात ने सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। एमजी रोड हरियाणा व दिल्ली की सीमा है। यहां दोनों राज्यों की पुलिस की बॉर्डर पिकेट लगती है। मंगलवार शाम तक पुलिस को बदमाशों का कोई सुराग नहीं मिला था। पुलिस के अनुसार, अंकुर घिटोरनी में फार्महाउस में रहते हैं।
बीती रात चार से पांच बदमाशों ने उनके सुरक्षा गार्ड को बंधक बनाकर उसके हाथ-पैर बांध दिए। इसके बाद, एक बदमाश ने गार्ड की वर्दी पहनी और अंदर चला गया। यहां बदमाशों ने पिस्टल के बल पर कारोबारी को बंधक बनाकर लूटपाट की। कारोबारी के परिवार के बाकी सदस्यों को लूट की भनक तक नहीं लगी।
कारोबारी अंकुर के गुरुग्राम में सीएनजी के 15 स्टेशन हैं। बदमाश जब उन्हें कार में ले जा रहे थे तब दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर पर पुलिस पिकेट से यह गाड़ी गुजरी थी। दक्षिण-पश्चिमी जिला पुलिस उपायुक्त अमित गोयल ने बताया, बदमाशों को पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है।