मोतिहारी : भारत-नेपाल सीमा पर स्थित मैत्री पुल के नीचे हैंड ग्रेनेड मिला है. हैंड ग्रेनेड मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियां में हड़कंप मचा हुआ है. हैंड ग्रेनेड को एसएसबी ने अपने कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है. हालांकि, हैंड ग्रेनेड डिफ्यूज था.
बताया जा रहा है कि रक्सौल के पास सरिसवा नदी में नहा रहे बच्चें एक हैंड ग्रेनेड से खेल रहे थे. बच्चों की संदिग्ध चीज के साथ खेलते हुए देख स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना सुरक्षा बलों को दी. इस मामले को गंभीरता से देखते हुए अब इसमें जांच एजेंसियां भी सक्रिय हो गई हैं.