सिद्धार्थनगर : सोशल मीडिया पर ट्रेंड पाने का जुनून और इसके लिए रील बनाने का चस्का जानलेवा साबित हो रहा है। आए दिन इस तरह हो रहे हादसों की खबरें और वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं लेकिन रीलबाज भी सबक नहीं ले रहे हैं।
अलीगढ़वा गांव के युवक ने रील बनाने के लिए जिंदगी दांव पर लगा दी। नदी में छलांग लगाने के बाद युवक डूबने लगा तो भी साथियों को लगा कि वह एक्टिंग कर रहा है और इस तरह रील बनाने में जिंदगी की रील खत्म हो गई।
कपिलवस्तु कोतवाली इलाके के अलीगढ़वा का रहने वाला इशाक (21) रील बनाने का शौकीन था। तरह-तरह के रील बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया करता था। हालांकि, इशाक को भी कहां अंदाजा रहा होगा कि रील बनाने का यह चस्का ही उसकी जान ही ले लेगा।
सोमवार को गांव के ही दो किशोरों के साथ बॉर्डर से सटे नेपाल के कपिलवस्तु जिले में स्थित सुद्धोधन गाऊ पालिका वार्ड नंबर छह में बेथी नदी के बेती खोला बांध पर पहुंचा।
इशाक के साथ गए किशोरों ने नेपाल पुलिस को मंगलवार को बताया कि पहले नदी में नहाने का वीडियो बनाना था, उसके बाद इशाक का बांध से छलांग लगाते और फिर डूबने का वीडियो तैयार कर रील बनानी थी। शायद इशाक ने इस तरह की रील सोशल मीडिया पर ही देखी थी जिसके बाद उसने प्लानिंग की।
किशोरों ने बताया कि बांध पर पहुंचने के बाद सब ठीक चल रहा था। नदी पर पहुंचने, नहाने और उसके बाद छलांग लगाने का वीडियो बनाया गया। इसके बाद डूबने वीडियो बनाया जा रहा था। वीडियो बनाने में इशाक कब डूब गया साथी समझ ही नहीं सके। जब तक उन्हें इसका अंदेशा हुआ और आसपास के लोगों की मदद से तलाश शुरू की तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
अलीगढ़वा के रहने वाले इस्तियाक अहमद के तीन बेटे एक बेटी थी। इशाक इनमें सबसे बड़ा था। वह पास के गांव नंदनगर में अपनी नानी के घर गया था और वहीं से दो किशोरों के साथ नदी पर चला गया। पिता के मुताबिक एक वर्ष पहले चिल्हिया के साहा पकड़ी में इशाक की शादी हुई थी। दो माह पहले उसकी पत्नी ने एक बच्ची को जन्म दिया है। रील बनाने के शौक में परिवार का सहारा बनने वाला बेटा हमेशा के लिए अपनों से दूर चला गया। शादी के एक साल बाद ही बीवी बेवा हो गई, दो माह की बेटी के सिर से बाप का साया उठ गया।