मामूली बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार, बड़े उतार-चढ़ाव के साथ शुरू किया कारोबार

Sensex-Green

मुंबई : गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार ने मामूली बढ़त के साथ हरे निशान में कारोबार की शुरुआत की। बताते चलें कि शेयर बाजार ने आज लगातार तीसरे दिन हरे निशान में कारोबार शुरू किया है।

गुरुवार को बीएसई सेंसेक्स 127.41 (0.15%) अंकों की तेजी के साथ 82,882.92 अंकों पर खुला। इसी तरह, एनएसई का निफ्टी 50 इंडेक्स आज 24.20 (0.10%) अंकों की मामूली बढ़त के साथ 25,268.95 अंकों पर खुला। बताते चलें कि बुधवार को सेंसेक्स 393.69 अंकों (0.48%) अंकों की बढ़त के साथ 82,448.80 अंकों पर और निफ्टी 106.00 (0.42 प्रतिशत) अंकों की तेजी के साथ 25,150.35 अंकों पर खुला था।

आज सेंसेक्स की 30 में से 23 कंपनियों के शेयर बढ़त के साथ हरे निशान में खुले और बाकी की 7 कंपनियों के शेयर गिरावट के साथ लाल निशान में खुले। इसी तरह, आज निफ्टी 50 की भी 50 में से 41 कंपनियों के शेयर तेजी के साथ हरे निशान में खुले और 9 कंपनियों के शेयर नुकसान के साथ लाल निशान में खुले। सेंसेक्स की कंपनियों में शामिल भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) के शेयर आज सबसे ज्यादा 1.34 प्रतिशत की बढ़त के साथ खुले और टेक महिंद्रा के शेयर सबसे ज्यादा 0.72 प्रतिशत की गिरावट के साथ खुले।