धनबाद : शहर के पुराना बाजार रेलवे लाइन के समीप हुए युवक की हत्या मामले का उद्भेदन शनिवार को हुआ। जिसमे एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
बताया जाता है कि अभिषेक रजक नामक युवक ने साहिल सूरी को चाकू मार दिया था। जिसके बाद युवक को इलाज के लिए SNMMCH ले जाया गया था। जहां कुछ घंटे के बाद युवक की मौत हो गई थी।
वही डीएसपी लॉ एंड आर्डर नौशाद आलम ने जानकारी देते हुए बताया कि आपसी रंजिश में युवक की हत्या हुई है। आरोपी युवक के पास से चाकू बरामद किया गया है।