पलामू : पलामू में रविवार सुबह करीब 3 बजे एक इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान में आग लग गयी. इस घटना में दुकानदार को लाखों का नुकसान हो गया. दुकान में आग देखकर आसपास के लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को घटना की जानकारी दी.
इसके बाद फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया. हालांकि, तक तक सबकुछ जलकर खाक हो चुका था.
जानकारी के अनुसार, पलामू जिले के नौडीहा बाजार स्थित ऋषभ इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान में आगलगी की घटना हुई, जिसमें डेढ़ लाख कैश समेत 30 लाख की संपत्ति जलकर खाक हो गयी. घटना रविवार सुबह तीन बजे की बतायी जा रही है. नौडीहा बाजार निवासी रामजी मिश्रा के घर में भाड़े पर ऋषभ इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान चलती है. मकान मालिक ने दुकानदार को कॉल कर आग लगने की जानकारी दी.