रांची : झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार आज सोमवार को उत्तर प्रदेश पहुंचे. जहां उन्होंने बरेली में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार मुलाकात की.
राज्यपाल ने दोनों से अलग-अलग मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पुष्पगुच्छ भेंट किया. राज्यपाल के आधिकारिक एक्स अकाउंट से इस मुलाकात की तस्वीरें साझा कर इसकी जानकारी दी गयी.
मालूम हो उत्तर प्रदेश संतोष गंगवार की जन्म भूमि है. 1 नवम्बर 1948 को उत्तर प्रदेश के बरेली में उनका जन्म हुआ था. उत्तर प्रदेश की बरेली सीट से ही वे भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़कर निर्वाचित हुए. संतोष गंगवार लगातार 6 बार बरेली सीट से लोकसभा चुनाव जीत चुके हैं. संतोष गंगवार बरेली में विकास पुरुष के नाम से प्रसिद्ध हैं.