झारखंड : चाकुलिया में पिस्तौल की नोक पर 1.5 करोड़ के आभूषण और 50 हजार नकद की लूट

Chakuliya-Loot

चाकुलिया : पूर्वी सिंहभूम जिले के चाकुलिया में डेढ़ करोड़ रपए के आभूषण और 50 हजार रुपए नकद की लूट हुई है. घटना रात करीब 9 बजे की है. लूट की यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी है. लूट की घटना की जानकारी चाकुलिया पुलिस को दे दी गयी है. पुलिस ने मोटरसाइकिल से लुटेरों का पीछा करने की कोशिश की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली.

चाकुलिया के पुराना बाजार के सोना व्यवसायी अरुण नंदी उर्फ खोकन नंदी से पिस्तौल की नोंक पर डेढ़ करोड़ रुपए मूल्य के सोने की लूट सोमवार की रात 8:55 बजे हुई. पहले से घात लगाये 4-5 लुटेरों ने इस घटना को अंजाम दिया. आभूषण से भरा बैग और नकदी लूटने के बाद सभी लुटेरे मोटरसाइकिल से पश्चिम बंगाल की ओर भाग गये.

पीड़ित अरुण नंदी ने बताया कि दुकान का शटर गिराने के बाद उनका पुत्र दुकान के दरवाजे का ताला बंद कर रहा था. इसी बीच वे आभूषण का बैग लेकर घर के लिए निकल गये. घर के मेन गेट के भीतर पहले से ही एक अजनबी घात लगाये खड़ा था. उससे घर आने का कारण पूछते ही उसने अरुण नंदी के गले में चाकू सटा दिया.