शेयर बाजार में उछाल, सेंसेक्स 220 अंक चढ़ा

Sensex-high-green-sign

मुंबई : ग्लोबल संकेतों के बीच बुधवार को घरेलू शेयर बाजार ने मजबूती के साथ कारोबार की शुरुआत की। सुबह 9 बजकर 23 मिनट पर बीएसई सेंसेंक्स 220.16 अंक की उछाल के साथ 83,917.45 के लेवल पर कारोबार करता दिखा। इसी तरह, एनएसई का निफ्टी भी 56.50 अंक की तेजी के साथ 25,598.30 के लेवल पर कारोबार कर रहा था। 

कारोबार के शुरुआती सत्र में निफ्टी पर इन्फोसिस, हीरो मोटोकॉर्प, आईसीआईसीआई बैंक, टीसीएस, ग्रासिम इंडस्ट्रीज प्रमुख लाभ में रहे, जबकि इंडसइंड बैंक, एशियन पेंट्स, ट्रेंट, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, नेस्ले इंडिया नुकसान में रहे।