नई दिल्ली : अमेरिका के कैलिफोर्निया स्थित योलो काउंटी के फायरवर्क्स वेयरहाउस में जबरदस्त विस्फोट हुआ है। विस्फोट की भयावहता टीवी कैमरे पर कैद हुई है।
घटना मंगलवार को उत्तरी कैलिफोर्निया के योलो काउंटी (एस्पार्टो) में स्थानीय समय के अनुसार दोपहर लगभग 2 बजे हुई। विस्फोट के बाद आसपास के इलाके को तत्काल खाली कराया जाने लगा। लोगों के बीच दहशत का माहौल है।
यह भीषण विस्फोट योलो काउंटी के ग्रामीण इलाके एस्पार्टो के पास स्थित एक व्यावसायिक आतिशबाज़ी गोदाम में हुआ, जिसके तुरंत बाद विशाल आग लग गई। इसके बाद आग और धुएं का गुबार आसमान में करीब 15,000 फीट तक फैल गया। यह दृश्य दूर-दराज़ के इलाकों में भी टीवी कैमरों में कैद हुआ।