झारखंड : भारी बारिश का कहर, दामोदर में बहा बोकारो का युवक

bokaro-damodar

बोकारो : बोकारो जिले के चंद्रपुरा थाना क्षेत्र के राजाबेड़ा स्थित दामोदर नद पर बने रेलवे पुल के समीप बुधवार दोपहर नदी की तेज धार में एक युवक बह गया. युवक की पहचान तुरियो पंचायत के राजाबेड़ा गांव के बेलघुटू टोला निवासी अजीत सिंह के 35 वर्षीय पुत्र बालेश्वर कुमार सिंह के रूप में की गयी है. प्रशासनिक पदाधिकारियों ने गोताखोर टीम को घटना की सूचना दी है.

घटना की खबर सुनकर चंद्रपुर बीडीओ ईश्वर दयाल महतो, सीओ नरेश कुमार वर्मा, थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह सहित गांव से काफी संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंचे. नदी तट की चट्टान पर युवक का कपड़ा और मोबाइल मिला है. गमछे में बंधा एक झोला भी मिला है.