रांची : रांची के नगड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत रिंग रोड हाजी चौक के पास एक भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि तीनों युवक जगरनाथपुर मेला देखने जा रहे थे, तभी एक तेज़ रफ्तार ट्रक ने उन्हें कुचल दिया।
घटना के तुरंत बाद इलाके में तनाव का माहौल बन गया। हादसे से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने सड़क पर आगजनी शुरू कर दी और रिंग रोड को पूरी तरह जाम कर दिया। मृतकों की पहचान फिलहाल नहीं हो पाई है।