झारखंड : हजारीबाग फायरिंग केस, आठ शातिर अपराधी गिरफ्तार

Hajaribagh-Firing-Case

हजारीबाग : हजारीबाग शहर के श्री ज्वेलर्स दुकान के बाहर हुई दिनदहाड़े फायरिंग मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने इस कांड को अंजाम देने वाले गिरोह के आठ अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है और उन्हें सड़कों पर परेड कराते हुए शहर में घुमाया। यह कार्रवाई अपराधियों के मनोबल को तोड़ने और आम जनता में सुरक्षा का संदेश देने के उद्देश्य से की गई।

22 जून को दोपहर करीब 2 बजे श्री ज्वेलर्स के बाहर कार्बाइन से की गई फायरिंग की घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई थी। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधियों ने सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ वीडियो जारी कर रंगदारी की मांग की थी।

पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई की और फायरिंग में शामिल आठ अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए अपराधियों ने पूछताछ में बताया कि वे सभी कुख्यात अपराधी उत्तम यादव के गिरोह के सक्रिय सदस्य हैं। उत्तम यादव, जो चतरा जिले के सुरही मोहल्ला का रहने वाला है, फिलहाल फरार है। पुलिस ने उसे भी जल्द गिरफ्तार करने का दावा किया है।

गिरफ्तार अपराधियों की पहचान इस प्रकार है:

शक्ति गिरी उर्फ सायको टाइगर (24), निवासी – पत्थलगड़ा, जिला चतरा

मनीष यादव (20), निवासी – भेलवाडीह, जिला चतरा

मुकेश कुमार सोनी (22), निवासी – बाजारटांड, जिला चतरा

राहुल कुमार वर्मा (21), निवासी – ईचाक, जिला चतरा

शुभम अग्रवाल (19), निवासी – केसरी चौक, जिला चतरा

गोलू कुमार (21), निवासी – ईचाक, जिला चतरा

रवि रौशन कुमार (23), निवासी – सतौरा, जिला चतरा

नितीश कुमार, पिता – रामचंद्र यादव, निवासी – बरकट्ठा, हजारीबाग

बादल कुमार सिंह, पिता – मनोज कुमार सिंह, निवासी – सोहरा, चौपारण, हजारीबाग

गिरफ्तार नितीश और बादल को करमटोली, रांची से पकड़ा गया। इनके पास से दो जिंदा कारतूस, दो मोबाइल और घटना में प्रयुक्त लाल रंग का छिटेदार गमछा बरामद किया गया है। पुलिस के अनुसार, इन अपराधियों को गिरोह के सरगना उत्तम यादव के निर्देश पर हत्या, लूट, रंगदारी और फायरिंग जैसी घटनाओं को अंजाम देने के लिए संगठित किया गया था। हजारीबाग पुलिस ने इस गिरफ्तारी को एक बड़ी उपलब्धि बताते हुए सरगना की जल्द गिरफ्तारी का भरोसा दिलाया है।