झारखंड : बिरसा जू में शेर शशांक की मौत, पोस्टमार्टम में सामने आये कैंसर के लक्षण

Lion-Shashank

रांची : रांची के ओरमांझी स्थित भगवान बिरसा जैविक उद्यान में गुरुवार को शशांक नाम के शेर की मौत हो गयी. प्रौढ़ावस्था में होने के कारण हाइब्रिड नर शेर शशांक के शरीर में नियमित रूप से सभी अंग काम भी नहीं कर रहे थे. पिछले एक महीने से उसका इलाज चल रहा था. लंबे समय से बीमार शशांक का इलाज उद्यान के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ ओमप्रकाश साहु की देखरेख में किया जा रहा था.

इसके अलावा रांची पशु चिकित्सा महाविद्यालय के विशेषज्ञ डॉ अभिषेक कुमार के द्वारा शशांक की जांच करवायी गयी. गुरुवार को जू में ही रांची पशु चिकित्सा महाविद्यालय के पैथोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ एम के गुप्ता के नेतृत्व में शेर का पोस्टमॉर्टम किया गया.