धनबाद : रेमंड शोरूम मालिक के बेटे और मित्र की सड़क दुर्घटना में मौत, राजगंज में हुई कार दुर्घटनाग्रस्त 

Dhn-Death-Businessman-Son

धनबाद : कोयलांचल के जाने-माने व्यवसायी और रेमंड शोरूम मालिक के पुत्र और उनके एक मित्र की शनिवार की सुबह सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी। यह घटना जिले के राजगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच पर घटित हुई।  जहाँ उनकी कार अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। घटना के बाद उन्हें एसएनएमएमसीएच लाया गया। जहाँ उनके जानने वाले काफी संख्या में जुट गए। वहीं परिजन घटना से स्तब्ध है। इनका धनसार थाना क्षेत्र के जोड़ा फाटक में आवास है।  

बताया जाता है कि व्यवसायी विशाल कृष्णोनी के पुत्र सोहिल कृष्णोनी अपने दोस्त अनमोल रतन के साथ कार पर सवार थे। राजगंज में कार अनियंत्रित होकर पलट गयी।  जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें धनबाद के SNMMCH भेजा गया। जहाँ चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 

घटना की सूचना पाकर धनबाद के भाजपा विधायक राज सिन्हा भी अस्पताल पहुंचे। जहां उन्होंने शोक संतप्त परिवार को ढाढस बंधाया।  रिपोर्ट : अमन्य सुरेश (8340184438)