नोएडा : फ्लाइट से आता-जाता था… फाइव स्टार में रुकता, सात राज्यों में वांछित चोर मुठभेड़ में गिरफ्तार

arrest-jammu

नोएडा : सात राज्यों के अलग-अलग शहरों में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश शिव कुमार उर्फ लखविंदर बावरिया को नोएडा पुलिस ने फेज-3 में हुई मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। आरोपी चोरी और धोखाधड़ी को अंजाम देने के लिए फ्लाइट से जाता था और सूट-बूट पहनकर रेकी करता था।

इसकी वजह से कोई शक नहीं करता था और अगले दिन वारदात करके फ्लाइट से दिल्ली या नोएडा आ जाता था। पुलिस ने आरोपी से हुई पूछताछ के आधार पर चोरी के जेवर खरीदने वाले अनिल कुमार झा, अंकुर सोलंकी को भी पकड़ा है।

आरोपी उन्हीं घरों में घुसता था, जिनमें सिर्फ बच्चे और बुजुर्ग होते हैं। खुद को उनका रिश्तेदार या जानकार बताता था और कहता था कि परिवार के सदस्यों को पुलिस ने पकड़ लिया है। कुछ ही देर में छापा पड़ने वाला है। इससे बचाने का डर दिखाकर गहने और अन्य कीमती सामान समेट कर फरार हो जाता था। रेकी कर तालाबंद फ्लैट का लॉक तोड़कर चोरी करता था।

पुलिस ने आरोपी से 10 लाख के गहने, बाइक, तमंचा, कारतूस समेत अन्य सामान बरामद किया है। बरामद जेवरात में पिछले दिनों मामूरा गांव, गढ़ी चौखंडी गांव और सेक्टर-71 स्थित शिव शक्ति अपार्टमेंट में हुई चोरी के भी शामिल हैं। पुलिस के मुताबिक, जून में आरोपी दो बार गोवा गया था। वहां कसीनो में जाकर बेटिंग भी की। यहां कसीनो में रहने के साथ उसने वारदात भी की है।

डीसीपी ने बताया कि शिव ज्यादातर वारदात अकेले करता था। दिल्ली-एनसीआर में नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद, गुरुग्राम के अलावा गोवा, जयपुर, हरिद्वार, मनाली, मसूरी, गोवा, मुंबई समेत कई राज्यों में वारदात कर चुका है। इन शहरों में उसके खिलाफ केस दर्ज हैं। वह दूसरे शहरों में वारदात करने फ्लाइट से जाता था और पांच सितारा होटल में रात गुजारता था। सूट-बूट बूट पहना होने की वजह से कोई संदेह भी नहीं करता था।