यूपी : ‘गुलशन आई मिस यू…’, 12वीं की छात्रा ने हथेली पर ये शब्द लिखकर दी जान

Suicide-yupi

कानपुर : बाईं हथेली पर गुलशन आई मिस यू… लिखकर शनिवार रात 12वीं की छात्रा ने फंदा लगाकर जान दे दी। मां खाना खाने के लिए बुलाने कमरे में पहुंची तो उसे फंदे पर लटकता देखकर चीख निकल गई। घटना कानपुर के गोविंदनगर थाना इलाके की है।

मिल्कबोर्ड चौकी क्षेत्र में रहने वाले किराना दुकानदार की 18 वर्षीय बेटी इंटर की छात्रा थी। पुलिस के अनुसार, शनिवार रात करीब 10 बजे छात्रा के फंदा लगाकर आत्महत्या करने की सूचना मिली थी।

मौके पर पहुंची पुलिस को शव बेड पर रखा मिला। परिजनों के अनुसार, वह उसे अस्पताल से लेकर लौटे थे। परिजनों ने पोस्टमॉर्टम कराने से इन्कार कर दिया था। मामला संदिग्ध लगने पर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम में भेजने से पहले फॉरेंसिक को मौके पर बुलाया। पंचनामे के दौरान पुलिसकर्मियों को बाईं हथेली पर रोते हुए इमोजी के साथ गुलशन आई मिस यू लिखा मिला। इसके बाद टीम ने परिजनों से युवक के बारे में पूछा। तब परिजनों ने पूरी सच्चाई बयां की।

परिजनों ने पहले आरोप लगाया था कि इलाके का एक युवक उनकी बेटी को तीन महीने से परेशान कर रहा था। शनिवार रात करीब नौ बजे युवक अपने साथियों के साथ घर के नीचे पहुंचा और छत पर सिंदूर की डिब्बी फेंकी।

इसके बाद छात्रा को फोन करके शादी का दबाव बनाया। मना करने पर पिता और भाई को जान से मारने की धमकी दी। उसके जाने के बाद छात्रा कमरे में चली गई। मां बुलाने के लिए कमरे में पहुंची तो वह फंदे से लटकी मिली।