हफ्ते के पहले कारोबारी दिन लाल निशान में खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 70 अंक लुढ़का

Sensex-lazy-karobaar

मुंबई : हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को भारतीय शेयर बाजार लाल निशान में खुले हैं। बीएसई सेंसेक्स 95.37 अंक टूटकर 83,337.52 अंक पर खुला। इसी तरह एनएसई निफ्टी 49.35 अंक गिरकर 25,411.65 अंक पर खुला है। गिरने वाले शेयरों पर नजर डालें तो टाटा स्टील, बीईएल, टाइटन, एसबीआई, एनटीपीसी आदि शेयरों में गिरावट हे। 

आपको बता दें कि पिछले हफ्ते शेयर बाजार में गिरावट रही थी। पूरे हफ्ते में बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 626.01 अंक लुढ़का था। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में 176.8 अंक की गिरावट आई थी।