इटखोरी : चतरा जिले के चौपारण रोड में कॉलेज मोड़ के आगे आज सोमवार को एक बोलेरो और ऑटो के बीच जोरदार टक्कर हो गयी. इस हादसे में ऑटो चालक की मौत हो गयी. जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल है. मृतक की पहचान धनखेरी निवासी मोहम्मद मारूफ के रूप में हुई है. वहीं घायल महिला चौपारण के नेवरी करमा गांव निवासी है.
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार आज सोमवार की दोपहर करीब 12 बजे ऑटो चालक चौपारण से इटखोरी की ओर आ रहा था. वहीं बोलेरो चालक चौपारण की ओर जा रहा है. इसी दौरान कॉलेज मोड़ के पास दोनों वाहनों के बीच जोरदार टक्कर हो गयी. इस हादसे में ऑटो चालक मोहम्मद मारूफ गंभीर रूप से घायल हो गया था. उसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. यहां से चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग रेफर कर दिया. हजारीबाग ले जाने के क्रम में ऑटो चालक की मौत हो गयी.