धनबाद : निरसा में देर रात डाक पार्सल वाहन से लाखों की शराब जब्त

Dhn-Nirsa-Wine

धनबाद : निरसा थाना क्षेत्र के गोपालगंज नेशनल हाईवे के किनारे पश्चिम बंगाल से बिहार जा रहे डाक पार्सल वाहन से भारी मात्रा में शराब जब्त की गयी है. वरीय पुलिस अधिकारी को सूचना मिली थी कि पश्चिम बंगाल से डाक विभाग का वाहन पार्सल लेकर जा रहा है. उसमें भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब व बीयर लदा है.

इसकी सूचना मिलते ही निरसा पुलिस ने गोपालगंज के समीप बैरिकेडिंग लगा कर वाहनों की जांच शुरू. इसी दौरान पार्सल वाहन को रोका गया. पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.