धनबाद : निरसा के नये थाना के समीप संचालित संपत्ति होटल के समीप लगी अंतर प्रांतीय कादरी बस डब्ल्यूबी 49 एन 1414 के काउंटर में रखे 36 हजार रुपये अपराधी लूट कर फरार हो गये. बस गिरिडीह से कोलकाता जा रही थी. बस चालक व होटल मालिक निरसा थाना पहुंच कर पुलिस को घटना की सूचना दी. पुलिस छानबीन कर रही है.
धनबाद : निरसा थाना के समीप बस से 36 हजार रुपए की लूट
