यूपी : बिना बताए प्रेमी के घर पहुंच गई प्रेमिका, कुछ देर बाद बुलानी पड़ गई पुलिस

yupi-Couple

पाकबड़ा : यूपी के मुरादाबाद स्थित पाकबड़ा थानाक्षेत्र के गांव में सोमवार सुबह युवती अचानक अपने प्रेमी के घर पहुंच गई और वहीं रहने की जिद पर अड़ गई। प्रेमी के घर वालों ने विरोध किया तो युवती ने हंगामा शुरू कर दिया। बाद में थाने में हुई पंचायत में दोनों परिवारों की सहमति पर युवती को प्रेमी के घर रहने की अनुमति दे दी गई।

प्रेमी के घर पहुंची युवती ने सीधे परिजनों से कहा कि अब वह यहीं रहेगी। पहले तो घरवालों ने समझाने की कोशिश की, लेकिन जब वह नहीं मानी तो उसे घर से बाहर निकालने की कोशिश की गई। इसके बाद युवती ने हंगामा खड़ा कर दिया।

घटना की जानकारी पूरे गांव में फैल गई, जिसके बाद मौके पर काफी भीड़ जुट गई। बाद में ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को शांत कराते हुए थाने बुलाया। थाने में पंचायत बैठाई गई जिसमें दोनों परिवारों के सदस्यों और गांव के लोग मौजूद रहे। काफी देर तक चली बातचीत के बाद आपसी सहमति से फैसला लिया गया।

पंचायत के फैसले के अनुसार, प्रेमिका को प्रेमी के साथ रहने की अनुमति दी गई। पुलिस ने भी दोनों पक्षों से शांति बनाए रखने की अपील की। पूरे घटनाक्रम के दौरान पुलिस की सक्रियता से स्थिति नियंत्रण में रही। थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों ने आपस में बैठकर समझौता कर लिया है। प्रेमिका प्रेमी के साथ उसके घर चली गई।

मझोला थानाक्षेत्र में रहने वाली युवती का रिश्ता दूसरी जगह तय होने पर युवक ने तेजाब डालने की धमकी दी है। उसने पीड़िता से कहा है कि वह उसके चेहरे पर तेजाब डालकर जीवन बर्बाद कर देगा और मंगेतर को भी मार देगा। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर आरोपी और उसके मां-बाप पर केस दर्ज किया है।

मझोला थाने में दर्ज कराए केस में पीड़िता ने बताया कि हसीब नाम का युवक उसे लंबे समय से तंग कर रहा है। रास्ते में आते-जाते छेड़खानी करता है। पीड़िता का कहना है कि परिजनों ने उसका रिश्ता संभल में तय कर दिया है। इस बात पर आरोपी हसीब भड़क गया। आरोपी ने पीड़िता के मंगेतर को कॉल की और उसे जान से मारने की धमकी दी।

पीड़िता का कहना है कि आरोपी ने उसके चेहरे पर तेजाब डालने की भी धमकी दी है। आरोपी ने मंगेतर से कहा कि युवती से उसके संबंध हैं। अगर उसने किसी दूसरे से शादी की तो वह उसका जिंदगी बर्बाद कर देगा। सीओ सिविल लाइंस कुलदीप गुप्ता का कहना है कि आरोपी की तलाश की जा रही है।