धनबाद : हाड़ी जाति विकास मंच प्रदेश कमिटी की कार्यकारिणी बैठक संपन्न

Dhn-Meet-Vikash-Manch

धनबाद : झारखण्ड हाड़ी जाति विकास मंच प्रदेश कमिटी की समीक्षा बैठक सह कार्यकारिणी बैठक धनबाद शांति वाटिका भूली धनबाद में की गई. बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष अनूप लाल हाड़ी जी के एवं संचालन धनबाद जिला अध्यक्ष डब्लू हाड़ी ने किया.

बैठक में विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश महासचिव राजू प्रसाद हाड़ी एवं प्रदेश सचिव नगीना हरि उपस्थित हुए. सर्वप्रथम प्रदेश के पदाधिकारियों एवं सभी जिला के पदाधिकारियों के द्वारा सर्वप्रथम भगवान बुद्ध एवं बोधिसत्व बाबा साहब डॉ भीम राव अम्बेडकर जी के तस्वीर पर श्रद्धा सुमन एवं माल्यार्पण कर की गई.

तत्पश्चात धनबाद जिला कमिटी के द्वारा सभी पदाधिकारियों को पुष्पगुच्छ एवं अंग वस्त्र देकर भव्य स्वागत किया गया एवं मंचासीन कराया गया. बैठक में झारखण्ड प्रदेश कमिटी के आह्वान पर सम्पूर्ण झारखण्ड प्रदेश में सभी जिला कमिटी के द्वारा 24 जून 2025 को हुई एक दिवसीय धरना प्रदर्शन की पहलुओं पर समीक्षात्मक परिचर्चा की गई.

साथ ही साथ आगामी तीसरा चरण के आंदोलन पर भी विचार विमर्श किया गया.प्रदेश कमिटी के द्वारा प्रदेश महिला कमिटी एवं प्रदेश युवा मोर्चा का विस्तार किया गया. साथ ही नवनिर्वाचित प्रदेश महिला पदाधिकारी एवं प्रदेश युवा मोर्चा के पदाधिकारी के नाम की घोषणा की गई एवं उन्हें सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया.

नवनिर्वाचित महिला प्रदेश अध्यक्ष आशा देवी,प्रदेश सचिव वसंती देवी,प्रदेश कोषाध्यक्ष अंजनी देवी, प्रदेश संगठन सचिव अनिता देवी, सुलोचना देवी प्रदेश सलाहकार चुनी गई। सुभाष हाड़ी ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

बैठक में मुख्य रूप से संजय राम,आकाश हरि,नंदू राम, संजय(प्लव), सुनील, बच्चन, अनु, गोकुल, अमित, मंगलदेव, भोला, मन्नू प्रसाद, बंटी, सपना देवी, ऊषा देवी, चुन्नू देवी आदि लोग उपस्थित थे।