नई दिल्ली : भारतीय वायुसेना से जुड़ी हुई एक दुखी कर देने वाली खबर सामने आ रही है। बुधवार को भारतीय वायुसेना का एक लड़ाकू विमान क्रैश हो गया है। फाइटर जेट के क्रैश होने की ये घटना राजस्थान के चुरू जिले की बताई जा रही है।
रक्षा सूत्रों की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, जो विमान क्रैश हुआ वह भारतीय वायु सेना का जगुआर लड़ाकू विमान है। ये विमान चुरू जिले के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई है। मौके पर फाइटर जेट जैसा मलबा बिखरा पड़ा है। चुरू के रतनगढ़ क्षेत्र में दोपहर करीब 12 बजकर 40 मिनट पर वायुसेना का जगुआर विमान क्रैश हुआ है।
चुरू एसपी जय यादव ने बताया कि राजलदेसर थाना क्षेत्र के गांव भाणूदा में प्लेन क्रैश हुआ है। इसमें दो लोगों की मौत हुई है। मौके पर राजलदेसर पुलिस को भेजा गया हैं। मलबे के पास से बुरी तरह क्षत-विक्षत शव के टुकड़े मिले हैं।