धनबाद : ‘कूद जाऊंगा, फांद जाऊंगा’ यदि नौकरी नहीं दिया तो चाणक पर से कूदकर जान दे दूंगा

Dhn-Jharia-Men

धनबाद : ‘कूद जाऊंगा, फांद जाऊंगा’ यदि नौकरी नहीं दिया तो चाणक पर से कूदकर जान दे दूंगा, ऐसा एक हाई वोल्टेज ड्रामा जीतपुर में हुआ।

सेल जीतपुर कोलियरी में कार्यरत ठेका मजदूर बिरजू कुमार गुप्ता को काम से हटाए जाने के विरोध में  ठेका मजदूर बिरजू गुप्ता ने सेल जीतपुर कोलियरी के बंद चाणक के ऊपर चढ़ गया और वहां से कूदकर अपनी जान देने की धमकी देते हुए घंटो हाई वोल्टेज ड्रामा किया।

जिसके बाद काफी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर जुट गए। मामले की जानकारी मिलते ही सेल कोलियरी के अधिकारी एवं ठेकादार के हाँथ पांव फूलने लगे और तुरंत वह लोग भी मौके पर पहुंचे।

लोगों ने काफी समझा बुझाकर उसे चाणक से नीचे उतारने का प्रयास किया। लेकिन बिरजू नही माना और अपनी मांग पर अड़ा रहा। बिरजू ने कहा जब तक हमें अपने काम पर वापस नहीं लिया जाएगा, तब तक मैं नीचे नही उतरूंगा, यहां से कूद कर मैं अपनी जान दे दूंगा।

भूखे मरने से अच्छा है मौत को गले लगाना। मजदूर बिरजू की हरकत से सेल जीतपुर कोलियरी अधिकारियों एवं ठेकादार का पसीना छूट गया। सेल अधिकारियों एवं ठेकदार के घंटो समझाने एवं पुणः काम पर रखे जाने का आश्वासन मिलने के बाद ठेका मजदूर बिरजू कोलियरी के चाणक पर से नीचे उतरा।

इधर चाणक के उपर चढ़ने वाला ठेका मजदूर बिरजू कुमार गुप्ता ने मीडिया को बताया कि ठेकदार के द्वारा मुझे बीते तीन दिन पहले काम से हटा दिया गया था, ठेकेदार से पुनः काम मांगने पर काम नहीं दे रहा था।

जिसके विरोध में मैं सेल जीतपुर कोलियरी के चाणक के ऊपर चढ़ गया और मैं निश्चय किया कि भूखे मरने से अच्छा है मौत को गले लूं। वहीं हमारी परेशानियों को समझते हुए सेल महाप्रबंधक और ठेकादार ने मुझे पुनः काम पर रखने का आश्वासन दिया है।