Ind vs Eng : पहले दिन का खेल समाप्त, शतक के करीब और स्टोक्स क्रीज पर

Ind-Vs-Eng-day

लंदन : भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जा रहा है। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है और दिन का खेल समाप्त होने तक चार विकेट पर 251 रन बना लिए हैं। 

स्टंप्स तक जो रूट 191 गेंदों में 99 और कप्तान बेन स्टोक्स 102 गेंदों में 39 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे। भारत के लिए नीतीश कुमार रेड्डी ने दो विकेट ले चुके हैं जबकि जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा ने एक-एक सफलता अपने नाम की है।
इस मुकाबले में दोनों टीमें एक-एक बदलाव के साथ उतरी हैं। इंग्लैंड ने जोश टंग की जगह जोफ्रा आर्चर और भारत ने प्रसिद्ध कृष्णा की जगह जसप्रीत बुमराह को शामिल किया। पहली पारी में इंग्लैंड की शुरुआत झटकों के साथ हुई।

तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर नीतीश रेड्डी ने सलामी जोड़ी को पवेलियन की राह दिखाई। उन्होंने अपने पहले ही ओवर में दो विकेट लिए। पहले नीतीश ने बेन डकेट को पंत के हाथों कैच कराया। इसके बाद जैक क्राउली को विकेट के पीछे पंत से कराया। दोनों ने क्रमश: 23 और 18 रन बनाए।

इसके बाद जो रूट और ओली पोप मोर्चा संभाला और दूसरे सत्र में भारत को कोई सफलता नहीं हासिल करने दी। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 211 गेंदों में 109 रन की शतकीय साझेदारी हुई, जिसे जडेजा ने तीसरे सत्र में तोड़ा। उन्होंने पोप को अपना शिकार बनाया। वह 104 गेंदों में चार चौके की मदद से 44 रन बनाकर आउट हुए। 
इसके बाद पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए हैरी ब्रूक को बुमराह ने बोल्ड कर दिया। वह सिर्फ 11 रन ही बना पाए। फिलहाल क्रीज पर रूट और स्टोक्स मौजूद हैं। दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए 170 गेंदों में 79 रनों की साझेदारी हो चुकी है। रूट अपने 37वें टेस्ट शतक से महज एक रन दूर हैं।

लॉर्ड्स में तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया है। जोश टंग की जगह जोफ्रा आर्चर को जगह दी गई है। वहीं, भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने कहा कि वह टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनते। इसलिए फैसले का ज्यादा नुकसान नहीं हुआ। भारतीय टीम में भी एक बदलाव हुआ है। प्रसिद्ध कृष्णा की जगह जसप्रीत बुमराह आए हैं।

भारत : शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, नीतीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप।

इंग्लैंड : बेन स्टोक्स (कप्तान), जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्राइडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, शोएब बशीर।