रांची : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में आज 11 जुलाई को कैबिनेट की बैठक बुलायी गयी है. झारखंड मंत्रालय (प्रोजेक्ट भवन) के मंत्रिपरिषद कक्ष में आज दोपहर 2 बजे से कैबिनेट की बैठक शुरू होगी. आज कैबिनेट बैठक में विधानसभा के मॉनसून सत्र सहित कई अहम एजेंडों पर मुहर लग सकती है.
विधानसभा का मॉनसून सत्र 1 से 7 अगस्त तक होने की संभावना है. इस सत्र में कुल पांच कार्य दिवस होंगे. 2 और 3 अगस्त को अवकाश होगा. वर्तमान मॉनसून सत्र में सरकार के महत्वपूर्ण विधायी कार्य होंगे. सरकार अनुपूरक बजट लेकर भी आ सकती है.
मालूम हो इससे पूर्व 20 जून को कैबिनेट की बैठक हुई थी, जिसमें कुल 26 महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लगी थी. इसमें सबसे महत्वपूर्ण रांची विश्वविद्यालय के खूंटी जिला स्थित महिला महाविद्यालय के निर्माण कार्य के लिए 57 करोड़ 95 लाख 43 हजार रुपए की प्रशासनिक स्वीकृति दी मिली थी. कोल्हान विश्वविद्यालय, चाईबासा अंतर्गत सरायकेला-खरसावां जिले के ईचागढ़ में डिग्री महाविद्यालय के निर्माण कार्य के लिए 38 करोड़ 76 लाख 34 हजार रुपए की प्रशासनिक स्वीकृति दी गयी थी.