पलामू : पलामू जिले के चैनपुर थाना अंतर्गत नरसिंहपुर पथरा गांव के केवाल टोला में सर्पदंश से दो बच्चों की मौत हो गयी. जबकि बच्चों के पिता गंभीर रूप से घायल है. मृतकों की पहचान प्रेम चौधरी के 10 वर्षीय पुत्र देवा कुमार और 8 वर्षीय अर्जुन कुमार के रूप में हुई है. घटना कल गुरुवार की देर रात 12:30 बजे की बतायी जा रही है.
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार 35 वर्षीय प्रेम चौधरी अपने दोनों बेटों के साथ पलंग पर सोया था. देर रात करीब 12 बजे बड़े बेटे देवा चौधरी ने पिता को कुछ काटने की बात कही. लेकिन, पिता ने इस बात को गंभीरता से नहीं लिया.
इसके बाद सांप ने छोटे बेटे को हाथ में और पिता के सीने में डंस लिया. प्रेम चौधरी ने शोर मचाया, जिसके बाद अन्य घर के लोग उठे और तीनों को लेकर अस्पताल पहुंचे. चिकित्सकों ने दोनों बच्चे को मृत घोषित कर दिया और गंभीर स्थिति देखते हुए प्रेम चौधरी को रेफर कर दिया.
गंभीर रूप से घायल प्रेम चौधरी को परिजनों ने सतबरवा के पास तुंबागड़ा नवजीवन हॉस्पिटल में भर्ती कराया है. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पीड़ित परिवार डालटनगंज विधायक आलोक चौरसिया के रिश्तेदार हैं. चैनपुर के मुखिया संघ के पूर्व अध्यक्ष भीष्म प्रसाद चौरसिया के दोनों नाती हैं व घायल प्रेम चौधरी दामाद है.
घटना की सूचना मिलने के बाद से घर पर आसपास के लोगों की भीड़ लग गयी है. कुछ लोगों ने बताया कि चिकित्सकों द्वारा दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया है, इसके बावजूद परिजन बच्चों को झाड़ फूंक कराने के लिए गढ़वा जिले के छपरा का गांव ले गये है.