सीतापुर : यूपी के सीतापुर जिले में एक महिला को जहरीले सांप ने काट लिया। इसके बाद इलाज के लिए परिवार वाले उसे स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। लेकिन एक तांत्रिक ने मृत महिला को जीवित करने का दावा करते हुए महिला को गोबर में दबा दिया। इतना ही नहीं तांत्रिक ने महिला को 24 घंटे के अंदर में ही जीवित कर देने का दावा किया। तांत्रिक के दावों को लेकर रात 8 बजे महिला के शव को गोबर से बाहर निकाला जाएगा।
सूचना मिलने के बाद विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के जिला संयोजक अपने समर्थकों के साथ मौके पर पहुंचे और तांत्रिक के दावों को लेकर हंगामा करने लगे। परिवार वालों के विरोध के बाद सभी कार्यकर्ता वापस चले गए। फिलहाल घटनास्थल पर परिवार वालों के साथ गांव वाले भी मौजूद हैं।
यह पूरा मामला तंबौर थाना क्षेत्र के चकपुरवा गांव का है। यहां रहने वाली 60 वर्षीय कलावती देवी को सांप ने काट लिया था। गुरुवार को दोपहर करीब 1 बजे वह कंडे सही कर रही थीं, तभी छिपे बैठे सांप ने उसे डस लिया। घर वाले तुरंत उसे पास के बिसवां खुर्द गांव में एक बैद्य के पास उपचार के लिए ले गए, लेकिन वहां कोई लाभ नहीं हुआ।
इसके बाद परिवार वाले उसे इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां डॉक्टरों ने कलावती को मृत घोषित कर दिया। कलावती की मौत के बाद परिवार के कोहराम मच गया। वहीं, इस मामले की जानकारी होने पर इस्माइल गंज स्थित राम जानकी मंदिर के तांत्रिक कृपाल दास गांव पहुंचे जहां उन्होंने कलावती को जिंदा करने का दावा किया।
तांत्रिक कृपाल दास ने दावा किया कि अगर कलावती को 24 घंटे गोबर में दबा कर रखा जाए तो वह जीवित हो जाएगी। तांत्रिक कृपाल दास के दावों को लेकर कलावती के शव को गोबर में दबाने की अनुमति दी। इसके बाद तांत्रिक ने कलावती के शव को गोबर के नीचे दबा दिया।
फिलहाल कलावती का शव गोबर के अंदर ही दबा हुआ है। बताया जा रहा है कि रात 8 बजे कलावती के शव को गोबर से बाहर निकाला जाएगा, इसके बाद तांत्रिक के दावों की हकीकत से पर्दा उठ पाएगा। वहीं, पुलिस भी 8 बजने का इंतजार कर रही है। हालांकि कलावती के घर पर पुलिस बल मौजूद है।