धनबाद : सियालदह राजधानी एक्सप्रेस से भारी मात्रा में शराब पकड़ाया

Dhn-Wine-RPF-parcel

धनबाद : सियालदह राजधानी एक्सप्रेस से शनिवार को भारी मात्रा में ब्रांडिंग शराब का खेप पकड़ाया है। बताया जाता है कि पार्सल के माध्यम से शराब को धनबाद में खपाने का मकसद था। वही शराब तस्कर ने नई तकनीक का प्रयोग किया।

शराब तस्कर नई दिल्ली जंक्शन पर भारी मात्रा में शराब का कार्टून पार्सल कराया। बिना जाँच किये सबसे महत्वपूर्ण ट्रेन से पार्सल धनबाद तक आ गए। इसके बाद धनबाद RPF ने पार्सल से अनलोडिंग के दौरान ब्रांडिंग शराब जब्त किया।

सूत्र के अनुसार धनबाद में ब्रांडिंग शराब नहीं होने की वजह से दूसरे राज्य से बड़े लोगों के लिए यह शराब मंगाई गई है। लेकिन सबसे बड़ी सवाल भारत की राजधानी नई दिल्ली जंक्शन से बिना जाँच किये सबसे महत्वपूर्ण ट्रेन सियालदह राजधानी एक्सप्रेस में बुकिंग कराया गया है और बुकिंग के माध्यम से शराब की खेत धनबाद भी पहुंच गई।