धनबाद : धनबाद रेलवे स्टेशन परिसर में शनिवार को आईआरसीटीसी ने एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया। जहां मौके पर मौजूद आईआरसीटीसी अधिकारी ने बताया कि दक्षिण भारत यात्रा के शुभारंभ की घोषणा की गई है।
जानकारी के अनुसार 31 जुलाई 2025 को भारत गौरव विशेष पर्यटक ट्रेन पर भागलपुर स्टेशन से शुरू होने वाली 12 दिवसीय रेल यात्रा का शुभारंभ किया जा रहा है।
यह पवित्र यात्रा भक्तों को दक्षिण भारत के कुछ सबसे प्रतिष्ठित मंदिरों और पवित्र स्थानों पर दिव्य उपस्थित का अनुभव करने और आशीर्वाद प्राप्त करने का अवसर प्रदान करेगी।