कोलकाता : पश्चिम बंगाल में टीएमसी के एक और नेता की हत्या का मामला सामने आया है। कुछ दिन पहले ही टीएमसी नेता रज्जाक खान की हत्या हुई थी, जिसके बाद अब बीरभूम जिले में भी एक टीएमसी नेता की हत्या कर दी गई है।
यहां कोमारपुर गांव में श्रीनिधिपुर पंचायत अध्यक्ष पीयूष घोष को अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी। यह घटना उस समय हुई, जब वह अपने आवास के पास ही मौजूद थे। फिलहाल पुलिस की टीम मामले की जांच कर रही है। इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है।
एक अधिकारी ने बताया कि जिले के कोमारपुर गांव में रविवार तड़के बंदूकधारियों ने श्रीनिधिपुर पंचायत अध्यक्ष पीयूष घोष (42) को उनके आवास के पास गोली मार दी। अधिकारी ने बताया, ‘‘एक गोली बहुत पास से मारी गई थी और हो सकता है कि मृतक का कोई करीबी इस हत्या में शामिल हो। हम इस हत्या के लिए व्यावसायिक विवादों से संबंधित कारणों की जांच कर रहे हैं।’’ पुलिस के मुताबिक बीरभूम जिले में टीएमसी नेता की हत्या मामले में दो महिलाओं सहित तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है।
बता दें कि इससे पहले साउथ 24 परगना में टीएमसी नेता रज्जाक खान की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। स्थानीय तृणमूल कांग्रेस नेता रज्जाक खान को गुरुवार की रात को अज्ञात लोगों ने गोली मार दी। कोलकाता पुलिस के अनुसार, “रात लगभग 9.45 बजे, चलतबेरिया ग्राम पंचायत के चक मरीचा गांव के रज्जाक खान पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। उत्तर काशीपुर पुलिस थाने के अंतर्गत सिरीस्तला के पास घर लौटते समय ये हमला किया गया। घटना के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।”